MP को मिली 11 नए KV स्कूलों की सौगात, सीएम मोहन यादव ने PM मोदी का आभार किया व्यक्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 85 केन्द्रीय विद्यालय (केवी) स्थापित करने को मंजूरी दी। इनमें से 11 केन्द्रीय विद्यालय मध्यप्रदेश में खुलेंगे। इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई यह सौगात मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र को नई ऊंचाई देगी।

मध्यप्रदेश को मिले 11 केन्द्रीय विद्यालयों में अशोक नगर जिला अशोक नगर , नागदा जिला उज्जैन, मैहर जिला सतना, तिरोड़ी जिला बालाघाट, बरघाट जिला सिवनी, निवाड़ी जिला निवाड़ी, खजुराहो जिला छतरपुर, झिनझारी जिला कटनी, सबलगढ़ जिला मुरैना, नरसिंहगढ़ जिला राजगढ़ और सेन्ट्रल अकादमी पुलिस ट्रेनिंग कान्हासैया जिला भोपाल शामिल हैं।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अनुसार सभी केन्द्रीय विद्यालयों को पीएमश्री स्कूल के रूप में नामित किया गया है, जो एनईपी-2020 के कार्यान्वयन को रेखांकित करता है और अन्य के लिए अनुकरणीय स्कूल के रूप में कार्य करता है।

केन्द्रीय विद्यालय अपने गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, अभिनव शिक्षण पद्धति और अपडेटेड अवसंरचना के कारण उन स्कूलों में से एक है, जिनकी सबसे अधिक मांग है। हर साल केवी स्कूलों की कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आवेदन देने वाले छात्रों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और सीबीएसई द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में केन्द्रीय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन सभी शैक्षणिक प्रणालियों में लगातार सर्वश्रेष्ठ रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मध्यप्रदेश को 11 नए केंद्रीय विद्यालयों की सौगात…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने देशभर में सिविल/रक्षा क्षेत्र के अंतर्गत 85 नए केन्द्रीय विद्यालयों के लिए अनुमति प्रदान की है। इसमें मध्यप्रदेश में 11 केन्द्रीय विद्यालय आरम्भ किए जाएंगे।

अशोकनगर, नागदा, मैहर, तिरोड़ी, बरघाट, निवाड़ी, खजुराहो, झिंझरी, सबलगढ़, नरसिंहगढ़ और सीएपीटी भोपाल में स्थापित होने वाले केन्द्रीय विद्यालय देश के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनेंगे। केन्द्रीय विद्यालय की सौगात देने के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker