स्कूल बस में घुसकर चालक-परिचालक की पिटाई, मारपीट में बच्चे हुए घायल, जाने पूरा विवाद

कोसीकलां में बिल्डिंग मेटेरियल दुकान के आगे पड़े रेता में स्कूली बस फंसने पर दुकानदार और चालक के बीच शुरू हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया। दुकानदार व आसपास के लोगों ने स्कूली बस में घुसकर चालक और परिचालक की जमकर धुनाई कर दी।

मारपीट की चपेट में आने से कई बच्चे चोटिल हो गए हैं। झगड़े के बाद निजी स्कूल के चालकों ने पुराना जीटी रोड पर बसों को खड़ा कर दिया। इससे सवा घंटे जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद चालकों ने बस को हटाया। स्कूल प्रबंधन ने अज्ञात के खिलाफ मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कराया है।

सरस्वती शिशु मंदिर की बस बच्चों को लेकर जा रही थी

कोसीकलां थाना क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस बच्चों को लेकर सुबह नौ बजे शेरगढ़ स्थित स्कूल जा रही थी। पुराना जीटी रोड स्थित नगर पालिका के पास सतवीर रावत की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान है। इनकी दुकान के आगे रेता फैला हुआ था। इसी रोड से चालक बस लेकर स्कूल जा रहे थे।

दुकान के आगे फैले रेता में स्कूल बस फंस गई। चालक वीरेंद्र ने दुकानदार से रेता हटाने को कह दिया। इसको लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान चालक ने दुकानदार को धक्का दे दिया। इससे गुस्साए आसपास के लोगों ने चालक वीरेंद्र और परिचालक राजू की बस के अंदर घुसकर पिटाई कर दी।

मारपीट की चपेट में आए बच्चे, मची चीखपुकार

मारपीट की चपेट में कई बच्चे आ गए। इससे वह भी चोटिल हो गए। झगड़े को देख बच्चों में चीख-पुकार मच गई। वह भयभीत हो गए। इधर चालक के साथ मारपीट की सूचना स्कूल बस के अन्य चालक व परिचालकों को लगी तो वह भी बसों को लेकर मौके पर आ गए।

चालकों ने पुरानी जीटी रोड पर बसों को लाकर लगाया जाम

चालकों ने पुराने जीटी रोड पर बसों को लाकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करके प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आक्रोशित चालक आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद कोसीकलां थाना प्रभारी अजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर जाम लगाने वाली बसों के चालान किए। इससे आक्रोशित चालक शांत हुए। मामले को लेकर प्रधानाचार्य मोहन सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट करने का प्रार्थना-पत्र दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker