हरिद्वार में 74 साल के शख्स ने 14 साल की नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म

उत्तराखंड के हरिद्वार में 74 साल के एक किराना दुकानदार द्वारा 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आया है। रानीपुर थाना पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आरोपी के खिलाफ अहम साक्ष्य मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि एक बुजुर्ग महिला ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि मंगलवार को उसकी 14 वर्षीय पोती घर के पास एक दुकान पर सामान लेने के लिए गई थी। काफी समय गुजरने के बाद भी जब पोती वापस लौटकर नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू कर दी गई। आरोप है कि किराना कारोबारी उपेंद्र चौधरी उस वक्त अपने घर के अंदर से निकल रहा था।

आरोप है कि महिला ने जब अपनी पोती के दुकान पर आने के संबंध में पूछा तो उसने पोती को घर के अंदर से बाहर बुलाया था। आरोप है कि दुकान के अंदर उसकी पोती से जबरन दुष्कर्म किया गया था। यही नहीं किशोरी द्वारा विरोध करने पर उसे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। आरोप है कि लड़की के विरोध करने पर किराना कारोबारी अभद्रता पर उतर आया था।

पीड़िता के माता-पिता नहीं हैं। वह कनखल में अपनी बुआ के घर रहती है और करीब 15 दिन पहले ही दादी के घर रहने के लिए आई थी।

कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी दुकानदार को पॉक्सो, दुष्कर्म समेत संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस को उसके खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं। बताया कि किशोरी के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं।

महिला से दुष्कर्म का इनामी आरोपी दबोचा

वहीं, हरिद्वार के ही एक अन्य मामले में महिला सहकर्मी से दोस्ती कर दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी सचिन कुमार को रानीपुर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने जानकारी दी कि पिछले माह महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह एक फैक्ट्री में काम करती है। उसी के साथ कार्यरत युवक सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन निवासी सचिन कुमार से उसकी दोस्ती हो गई थी।

महिला का आरोप था कि उसने इस बीच उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसकी अश्लील वीडियो, फोटो तैयार कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। इसी दौरान महिला के बीमार पति की मौत हो गई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया था। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार चल रहे आरोपी को बुधवार को सलेमपुर चौक से दबोच लिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker