पूर्व सांसद रामकृपाल यादव बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज, जानिए पूरा मामला

पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र की मुख्य सड़क पर रोड नंबर 14 से 16 के बीच बुधवार की रात व्यापारी को बेरहमी से पीटने के मामले में पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव समेत उनके दो बाउंसर के विरुद्ध प्राथमिकी कर ली गई है।

पीड़ित हार्डवेयर व्यवसायी नंदन कुमार के मुताबिक, घटना के बाद से उन्हें कई रसूखदारों के कॉल आ रहे हैं। हालांकि, वे निडर होकर कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। थानेदार अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

बताया जाता है कि बुधवार की रात रोड नंबर 14 से 16 के बीच नंदन की कार सड़क किनारे खड़ी थी। तभी अभिमन्यु यादव का काफिला उधर से गुजर रहा था।

नंदन की कार के कारण जाम की स्थिति बन गई थी। नंदन कार आगे ही बढ़ाने ही वाले थे कि उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। उनका आरोप है कि पूर्व सांसद पुत्र के कहने पर उनके (अभिमन्यु) बाउंसरों ने बेरहमी से पिटाई कर दी।

गाड़ी से खींच कर पीटा

नंदन का आरोप है कि उन्हें गाड़ी से खींचकर बाउंसरों ने नीचे उतारा और बेरहमी से पिटाई की। इससे उनकी आंख के नीचे गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों में भी चोट है। गौर हो कि पूर्व में टीम अभिमन्यु के विरुद्ध मारपीट के मामले में दीघा थाने में भी प्राथमिकी हो चुकी है। पुलिस ने एक बाइक जब्त की थी, जिस पर टीम अभिमन्यु लिखा था।

कौन हैं राम कृपाल यादव

  • राम कृपाल यादव बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से 17वीं लोकसभा के सदस्य थे ।
  • वह राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य थे और लालू यादव के करीबी विश्वासपात्र थे।
  • बाद में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये।
  • राम कृपाल यादव 2014 से 2019 तक दिल्ली में केंद्रीय मंत्री भी रहे
  • रामकृपाल यादव का जन्म 12 अक्टूबर 1957 को हुआ था।
  • उन्होंने मगध विश्वविद्यालय, पटना से बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) और बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री प्राप्त की।
  • राम कृपाल यादव इस बार लोकसभा चुनाव में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने शिकस्त दे दी थी
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker