ऑस्ट्रेलिया के इस खिलाड़ी ने शुभमन गिल की निकली हेकड़ी, टीम इंडिया की हालत खराब

भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। इसका कारण उनको उंगली में लगी चोट थी। दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है और इस मैच में गिल ने वापसी की। गिल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और लग रहा था कि अर्धशतक जमा देंगे, लेकिन इस मैच में उनका दुश्मन फिर उनके सामने आ गया और फिर गिल ढेर हो गए।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में एक बदलाव किया है। जोस हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में चुना गया। बोलैंड ने ही गिल को अपना शिकार बनाया। 22वें ओवर की पहली गेंद पर गिल एलबीडब्ल्यू हो गए। बोलैंड ने गेंद ऊपर फेंकी जिसे गिल ने ऑन ड्राइव करना चाहा जिसमें वह चूक गए। गेंद सीधा उनके पैडों पर लगी और अंपायर ने उंगली उठा दी।

गिल हैं बोलैंड का खिलौना

बोलैंड जब गिल के सामने आ गए थे तभी ये तय माना जा रहा था कि वह आउट हो हो जाएंगे। इसका कारण पुराने आंकड़े हैं। इस मैच से पहले बोलैंड और गिल का सामना दो बार हुआ था और दोनों ही दफा बौलेंड ने गिल को अपना शिकार बनाया था। ये तीसरी बार था जब ये दोनों आमने-सामने थे और एक बार फिर बोलैंड के सामने गिल फेल हो गए। यानी अभी तक गिल तीन बार बोलैंड के सामने आए हैं और तीनों बार उनका शिकार बने हैं।

भारत की हालत खराब

एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में भारत की हालत खराब हो गई है। मिचेल स्टार्क और बोलैंड ने मिलकर भारत को परेशानी में डाल दिया। स्टार्क ने मैच की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल को आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने केएल राहुल और फिर विराट कोहली को पवेलियन भेजा। बोलैंड ने गिल के अलावा टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker