लेबनान में जंग जारी पर लोगों की मदद करेगा हिजबुल्लाह, पढ़ें पूरी खबर…
लेबनान में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष जारी है। दोनों पक्षों ने बीते महीने एक समझौते पर दस्तखत कर सीजफायर की मंजूरी दे दी थी लेकिन इस समझौते का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। अब हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह इस जंग से त्रस्त लोगों की मदद करेगा। हिजबुल्लाह ने कहा है कि उसने युद्ध से प्रभावित परिवारों को 50 मिलियन डॉलर से अधिक की नकद राशि बांटी है। गुरुवार को हिजबुल्लाह के प्रमुख नईम कासिम ने इसका ऐलान किया है। साथ ही उसने ईरान का शुक्रिया भी अदा किया है।
हिजबुल्लाह प्रमुख ने एक रिकॉर्डेड भाषण में कहा कि हिजबुल्लाह लेबनान में जंग से प्रभावित हर व्यक्ति को 300 से 400 डॉलर का मुआवजा देगा। हिजबुल्लाह ने कहा है कि वह सभी 2 लाख से अधिक परिवारों को नकद राशि देगा जिसपर वह करीब 600 करोड़ रुपए खर्च करेगा। हिजबुल्लाह उन लोगों को 8,000 डॉलर की एकमुश्त राशि भी देगा जिनके घर युद्ध में बर्बाद हो गए थे। वह बेरूत में अस्थाई घरों में रहने वालों के लिए एक साल के किराए के लिए 6,000 डॉलर और राजधानी के बाहर रहने वालों के लिए 4,000 डॉलर की मदद देगा। नईम कासिम ने फंडिंग के लिए ईरान का आभार जताया है। उसने कहा है कि ईरान इस कार्य में उनकी मदद कर रहा है।
कासिम ने अपने भाषण में अरब देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पुनर्निर्माण की प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की और कहा कि हिनबुल्लाह लेबनानी सरकार के साथ मिलकर काम करेगा। गौरतलब है कि लेबनान में पिछले एक साल से अधिक समय से जंग जारी है। विश्व बैंक का कहना है कि संघर्ष के दौरान लेबनान में लगभग 1 लाख घर बर्बाद हो चुके हैं जिसकी वजह से 3.2 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।