एक हाथ में यूरिन बैग, दूसरे में ब्लड बैग.. ब्रेस्ट कैंसर की बेड़ियों को तोड़ आगे निकलने की कोशिश में हिना खान

हिना खान इस समय अपने जीवन से सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं। ऐसे में हिना अपने दुख उदासी और बिखरती जिंदगी के हर पल को दोनों हाथों से पल-पल समेटने की कोशिश भी लगातार रोज कर रही हैं। वहीं हिना जिस तरह इस समय अपनी जिंदगी जी रही हैं वो उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं जो अंधेरे में भी जिंदगी की तरफ एक रोशनी की तरह नजर आ रहे हैं।
हाल ही में हिना ने हॉस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। ये तस्वीर उस हॉस्पिटल कॉरिडोर की है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बैक से ली गई तस्वीर में हिना खान का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन उनके अंदर चल रहे बहुत सारे इमोशंस साफ नजर आ रहे हैं। हिना के एक हाथ में यूरिन बैग नजर आ रहा है। वहीं दूसरे हाथ में खून और प्लेटलेस्ट की थैली है।
हिना खान इन सभी चीजों को हाथ में थामे आगे चलती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए हिना खान ने लिखा-एक रोशनी की तरफ आगे बढ़ रही हूं… हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए…एक समय में एक कदम। इसी पोस्ट में उन्होंने एक शब्द दुआ भी लिखा है और यकीनन उन्हें चाहने वाले उनके लिए खूब दुआएं। एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर लगता है कि यह सर्जरी के बाद की तस्वीर है।