MP के उज्जैन में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, एक की मौत

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों में जमकर धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया गया। इस पूरे मामले में एक युवक कि मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों में हुए विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। युवक की मौत के बाद परिजनों ने मृतक की लाश थाने पर रख हंगामा कर दिया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने समझाया। इसके बाद परिजन वापस लौटे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला उज्जैन जिले के बड़नगर के ग्राम लिखोदा का है। यहां पक्षों में प्रेम प्रसंग को लेकर खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। इस हिंसा में 10 अधिक लोग घायल हुए हैं। अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बड़नगर के ग्राम लिखोदा में पुराने विवाद के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया, विवाद बड़ा तो दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और खूनी संघर्ष देखने को मिला।

मामला दोनों परिवारों के बीच युवक-युवती के बीच प्रेम संबंधों को लेकर हुआ है। जिसमें एक पक्ष के शहजाद खान गंभीर रूप से घायल हो गया। शहजाद खान को इलाज के लिए उज्जैन जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। युवक की मौत से नाराज परिजनों ने मृतक की लाश को थाने पर लेकर पहुंचे ओर हंगामा कर दिया।

परिजनों ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा किया। हंगामा कर रहे परिजनों को थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और पुलिस अधिकारियों ने समझाइश दी और कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे के करवाई जांच के दौरान की जाएगी। मामले में हत्या की धाराओं को भी बढ़ाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर बलवा और प्राण घातक हमले की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। हालांकि हमले में घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

इस मामले पर बड़नगर एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रुस्तम खान के बेटे समीर खान और रईस खान की बेटी के बीच प्रेम संबंधों को लेकर दोनों पक्ष में विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले दोनों पक्ष ने आपस में बैठकर राजीनामा कर लिया था। इसके बाद भी युवक-युवती के संबंधों की चर्चा चल रही थी। इसी बात को लेकर एक बार फिर से विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर जमकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker