बदमाशों ने अधेड़ को घर से बुलाकर गोली मारकर की हत्या

नालन्दा में हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव में बेखौफ बदमाशों ने एक अधेड़ को घर से बुलाकर सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक हिलसा थाना क्षेत्र के अरपा गांव निवासी स्व रामजतन शर्मा के 55 वर्षीय पुत्र विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह हैं।परिवार वालों ने बताया कि किसी ने फोन कर उन्हें घर से बुलाया था। इसके बाद गांव से महज एक किलोमीटर पर अरपा-सुल्तानपुर मार्ग में पूर्व मुखिया अजित सिंह के ईंट भट्ठा के समीप पूर्व से घात लगाए स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने गोली मार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

हत्या के बाद सभी बदमाश स्कॉर्पियों में सवार होकर भागने लगे। हालांकि, आगे जाकर स्कॉर्पियो गड्ढे में पलट गई फिर भी बदमाश स्कॉर्पियो छोड़कर भागने में सफल रहा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर वहां पहुंचे तो देखा कि खून से लथपथ विमलेश शर्मा उर्फ लाला सिंह तड़प रहे हैं। लोगो ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए हिलसा अनुमण्डलिय अस्पताल में लाया जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घटना का कारण सा नही हो पाया है। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतक के पुत्र ने पहली पत्नी को रहते दूसरी शादी किया था जिसके बाद से पहली पत्नी के मायके वालों से मुकदमा चल रहा था। इसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपराधियो की स्कार्पियो को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker