सरोजिनी नगर मार्केट में चलेगा बुलडोजर, रेहड़ूी-पटरी वालों ने फिर से जमाया कब्जा
दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों की फेहरिस्त में शुमार सरोजिनी नगर मार्केट फिर अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में है। अतिक्रमण, बाडी हार्कस और अवैध रेहड़-पटरी वालों के कब्जों के चलते दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान हैं। पिछले दिनों तत्कालीन डीएम की सख्ती के बाद करीब एक महीने तक राहत मिली थी। लेकिन डीएम के स्थानांतरण के बाद हालात फिर से जस के तस हो गए हैं।
इस संबंध में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की ओर से पुलिस, प्रशासन और एनडीएमसी से लगातार शिकायतें की जा रही हैं इसके बावजूद समाधान नहीं हो पा रहा है। पिछले दिनों दिल्ली में दो जगह धमाके हुए हैं, ऐसे में दुकानदार सुरक्षा के लिहाज से इस समस्या से छुटकारा चाहते हैं।
दरअसल, सरोजिनी नगर में समस्याओं को लेकर पिछले दिनों जागरण ने जन सरोकार अभियान चलाया था। इसके बाद नई दिल्ली डीएम रवि झा ने मार्केट का मुआयना कर दुकानदारों की समस्याओं का संज्ञान लेकर इन्हें तत्काल दूर करने के आदेश जारी किए थे।
आदेशों के बाद एनडीएमसी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाडी हाकर और अवैध रेहड़-पटरी वालों पर शिकंजा कसा था। व्यापारियों का कहना है कि इसके बाद हालात सुधरे थे और राहत मिली थी, लेकिन मार्केट पर दोबारा से इन्होंने कब्जा कर लिया है।
इससे परेशान होकर पुलिस-प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं , लेकिन समाधान नहीं हो रहा। उधर, पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने दुकानदारों को चेताया है कि उन्होंने दुकानों के सामने रेहड़ी-पटरी लगवाई तो उनपर कार्रवाई की जाएगी।
मेट्रो से निकलते ही घेर लेते हैं ग्राहकों को
सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा बताते हैं कि मेट्रो से मुख्य मार्केट की दूरी तकरीबन आधे किलोमीटर की है। अवैध रेहड़ी-पटरी और बॉडी हाकर्स ने इस रास्ते पर पूरी तरह कब्जा कर रखा है।
मेट्रो से बाहर आते ही वे ग्राहकों को घेर लेते हैं। इससे दुकानदारों को खासा नुकसान होता है। इसके अलावा मार्केट में जहां-तहां अतिक्रमण के चलते ग्राहकों का दुकानों से आगे से निकलना भी दूभर कर देते हैं।
सुरक्षा ताक पर, रोजाना होते हैं झगड़े
अवैध रेहड़ी वाले और बाडी हाकर्स समूह बनाकर लोगों को घेरते हैं। इससे मार्केट में खासकर महिला ग्राहकों को असुरक्षा होती है। इसके अलावा दुकानों के आगे से इन्हें हटने का कहने बार दुकानदारों के साथ झगड़े तक की नौबत आ जाती है।
जी एवेन्यू जोकि नो वेंडिग जोन है वहां भी रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। ये मार्केट की गलियों और मल्टीलेवल पार्किंग तक आवाजाही का मुख्य मार्ग है, ऐसे में ग्राहक खासे परेशान होते हैं । वहीं आपात स्थिति में ये स्थिति भयावह साबित हो सकती है।
एनडीएमसी अधिकारी से मिले दुकानदार
स्थानीय समस्याओं को लेकर सरोजिनी नगर मार्केट शापकीपर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को एनडीएमसी चेयरमैन केशव चंद्रा से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। साथ ही दुकानदारों ने जनपथ, तिब्बती मार्केट की तर्ज पर छतों के ऊपर स्टोर बनाने की इजाजत देने जैसी मांग भी रखी।
इसके अलावा डीसीपी को भी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसमें मार्केट से अवैध रेहड़ी-पटरी व बाडी हार्कस को हटाने, अतिक्रमण की समस्या दूर करने, सफाई व सुरक्षा पुख्ता करने जैसी मांगे उठाई गई है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कालरा ने बताया कि हाल ही पिछले दिनों सख्ती के बाद थोड़ी राहत मिली थी। दोबारा से वही स्थिति हो गई है और अवैध रेहड़ी वालों व बाडी हाकर्स ने हर जगह कब्जा किया हुआ है। पुलिस-प्रशासन से मिलकर सख्त कदम उठाने की मांग की है।
एक नजर में मार्केट
200 करीब दुकाने हैं सरोजिनी नगर मुख्य मार्केट में
500 करीब दुकाने हैं एनडीएमसी की मिनी मार्केट में
40-50 हजार करीब ग्राहक रोजाना आते हैं मार्केट
01 लाख तक होती है वीकेंड पर आवाजाही