उत्तराखंड: बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले-बल्ले, दिसंबर में कम होंगी कीमत
ऊर्जा निगम ने दिसंबर महीने के लिए फ्यूल एंड पावर पर्चेज कॉस्ट एडजेस्टमेंट की दरें जारी कर दी हैं। दिसंबर के महीने में भी ऊर्जा निगम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली के रूप में बड़ी राहत दी जा रही है। बिजली दरों में 25 पैसे लेकर 98 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी जा रही है।
बिजली खरीद को व्यवस्थित करने से बिजली उपभोक्ताओं को ये बड़ी राहत दी जा रही है। दिसंबर महीने में उपभोक्ताओं को 103.52 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे। दिसंबर महीने में औसत 85 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती की गई है।
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 25 पैसे से लेकर 68 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी। कॉमर्शियल को 98 पैसे, सरकारी संस्थान 92 पैसे, प्राइवेट ट्यूबवेल के लिए 30 पैसे, कृषि गतिविधियों पर 42 पैसे, एचटी और एलटी उद्योग को 91 पैसे प्रति यूनिट बिजली सस्ती मिलेगी।
मिक्स लोड वाले कनेक्शन और रेलवे को 85 पैसे और इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन में 81 पैसे प्रति यूनिट बिजली का बिल कम आएगा। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने बताया कि विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2024-25 की औसत विद्युत क्रय लागत 5.03 प्रति यूनिट अनुमोदित की।
यूपीसीएल की अप्रैल 2024 से अक्तूबर 2024 के बीच औसत विद्युत क्रय लागत 4.69 रुपये प्रति यूनिट रही। बिजली खरीद में 34 पैसे प्रति यूनिट की कमी आई।