खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे लाखों रुपए, पीड़ितों ने एसपी से की शिकायत

बहराइच, जिले के वजीरगंज और रूपईडीहा के कई लोगों ने बेरोजगारों को खाड़ी देश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये खाते में डलावा लिये और कुछ नकदी भी ले ली। लेकिन अभी तक इन सभी बेरोजगारों को खाड़ी देश में नौकरी के लिए नहीं भेजा गया है। एक साल से आजकल करके टाला जा रहा है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के वजीरगंज निवासी कल्लू पुत्र सहीपत, वकील पुत्र अजीज और अफरोज पुत्र दस्तगीर समेत अन्य लोगों ने बताया कि वजीरगंज निवासी अकरम ने दुबई में नौकरी दिलाने की बात कही। इसके बाद अकरम ने रूपईडीहा निवासी अच्छन उर्फ अकबर अली से इनकी मुलाकात करायी। एजेंट ने दुबई में नौकरी दिलाने और वीजा के लिए प्रति व्यक्ति से 84-84 हजार रुपये ले लिये।

एक वर्ष से अधिक समय हो गया है न उन्हें किसी भी खाड़ी देश का वीजा मिला है और न ही नौकरी। रुपए वापस न मिलने पर सभी को ठगी का एहसास हुआ। तीनों ने फखरपुर थाने में तहरीर दी। वहीं जिलाधिकारी को पत्र देकर केस दर्ज कराने और रुपए दिलाने की मांग की।

डीएम के निर्देश पर पुलिस ने 10 नवंबर को रुपए दिलाने का समझौता कराया, लेकिन अभी तक रुपए न मिलने पर सभी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर केस दर्ज करने की मांग है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker