तेज रफ्तार कार की बाइक से टक्कर, युवक की हालत गंभीर

नोएडा, नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के सलारपुर अंडरपास के नजदीक सोमवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित कार की टक्कर से जेसीबी ऑपरेटर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से ग्रेटर नोएडा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के अनवरगढ़ गांव का रहने वाला अबरार जेसीबी ऑपरेटर है। सोमवार की सुबह वह बाइक पर सवार होकर बिलासपुर जेसीबी चलाने जा रहा था। जब उसकी बाइक सलारपुर अंडरपास के नजदीक पहुंची। उसी दौरान सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों द्वारा घायल को इलाज के लिए कस्बे के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया। घायल के परिजनों का कहना है कि उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दनकौर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं। जिनके चलते पिछले कई महीनो में भीषण हादसे हुए है। इसके बावजूद भी पुलिस ऐसे वाहन संचालको के के खिलाफ कोई कानूनी कारवाई नहीं करती है। इस बारे में दनकौर कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।