जापान में मॉल की बिल्डिंग से कूदकर युवती ने की आत्महत्या

जापान में एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां एक मॉल की बिल्डिंग से कूदकर युवती ने खुदकुशी कर ली। उसकी मौत के बाद अब उसके खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी है। दरअसल युवती के कूदने की वजह से नीचे से जा रहे एक और शख्स की जान चली गई थी। ऐसे में उसपर गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

जापान टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त को 17 साल की लड़की ने एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के ओपन एरिया में पहुंच गई। वह 2.5 मीटर ऊंचे ग्लास बैरियर पर चढ़ गई और फिर वहां से छलांग लगा दी। 17 साल की स्टूडेंट नीचे जा रहे 32 साल के चिकाको चिबा पर गिरी। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। युवती ने पहले दम तोड़ दिया। तीन घंटे बाद चिबा की भी जान चली गई।

पुलिस का मानना है कि युवती ने खुदकुशी की थी। हालांकि इसकी वजह सामने नहीं आई है। युवती पर आरोप है कि उसकी लापरवाही की वजह से एक शख्स की जान चली गई। ऐसे में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं मौत के बाद युवती के खिलाफ केसचलाने को लेकर आलोचना भी हो रही है। कई लागों का कहना है कि यह सरकार हास्यास्पद काम कर रही है। मृत्यु के बाद किसी पर मुकदमा चलाकर क्या होगा।

बता दें कि जापान में आत्महत्या की दर बहुत बढ़ गई है। रिकॉर्ड में देखा गया है कि अन्य दिनों के मुताबिक 1 सितंबर को ज्यादा टीनएजर खुदकुशी करते हैं। 2023 में इसी तारीख को 513 नाबालिगों ने खुदकुशी कर ली थी। इससे पहले 514 ने आत्महत्या की थी। पिछले साल जापान में खुदकुशी से 21800 लोगों की मौत हो गई। इसी वजह से 2021 में जापान की सरकार ने एक अलग मंत्रालय भी बनाया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker