ट्रक और बोलेरो की भिडंत, घने कोहरे के कारण हुआ हादसा, चार लोग घायल

बस्ती, जनपद के बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पेट्रोल पंप के निकट बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार ट्रक और बोलेरो की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिसमें बोलेरो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना होते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से असनहरा चैकी पुलिसने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी भानपुर भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने सभी को जिला अस्पताल के लिये बस्ती रेफर कर दिया। घायलों मे राजबहादुर सोनी 60 वर्ष निवासी करही थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,राकेश सोनी 45 वर्ष निवासी तिलौली कोतवाली बांसी जनपद सिद्धार्थनगर, रामअवतार सोनी 50 वर्ष निवासी हनुमानगंज थाना रुधौली जनपद बस्ती,जगदीश 60 वर्ष निवासी अल्लीपुर थाना खोडारें जनपद गोंडा को चोटे आयी है।जिसमे राजबहादुर सोनी और रामअवतार उर्फ को गंभीर चोटें आयी है।

हादसे के बाद ट्रक और बोलेरो के चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए, असनहरा चैकी पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे में घायल हुए सभी लोग सोनहा थाना क्षेत्र के बेईली गांव निवासी जगराम सोनी उर्फ भगाडू के बेटे की शादी में बारात में शामिल होने इटवा थाना क्षेत्र के दुफेडिया गांव गए थे। बुधवार की सुबह लौटते समय हादसे के शिकार हो गए। घटना को लेकर थानाध्यक्ष वाल्टरगंज मोती चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची थी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker