लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर, इजरायली हमलों में 15 लोगों की मौत
एक तरफ जहां नेतनयाहू ने लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर कर लिया है वहीं दूसरी तरफ गाजा में संघर्ष अब भी जारी है। गाजा में ताजा इजरायली हमलों में बुधवार को 15 लोगों की मौत हो गई है। लोगों ने हमले से पहले ही राहत शिविर वाले स्कूल में शरण ली थी जहां इजरायल ने हमला कर दिया। गाजा के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मृतकों में हमास के पूर्व प्रवक्ता के दो बेटे भी शामिल हैं। यह हमला तब हुआ है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह के साथ संघर्षविराम समझौते पर दस्तखत करने से पहले कहा है कि अब इजरायल अपना पूरा ध्यान गाजा पर लगाएगा।
बुधवार को हमास द्वारा संचालित एन्क्लेव में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि गाजा में जंग से प्रभावित परिवारों को आश्रय देने वाले अल-तबीन स्कूल पर इजरायली हमले में आठ फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। वहीं गाजा के शेजिया में एक अन्य हमले में चार लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान बेत लाहिया में इजरायली हवाई हमले में तीन लोग मारे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार गाजा में इजरायल के साथ 13 महीने से जारी संघर्ष में अब तक लगभग 44,200 लोगों की जान चली गई है और लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है।
इसके अलावा इजरायल और ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष विराम बुधवार से प्रभावी हो गया है। दोनों पक्षों ने अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता में किए गए समझौते को स्वीकार कर लिया है। यह लगभग 14 महीने से जारी जंग में बाइडेन प्रशासन की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। गौरतलब है कि ईरान समर्थित हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए इजरायल पर हमले शुरू किए थे।