राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना पर भारी पुलिस बल तैनात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना मिलने के बाद यूपी गेट पर तैनात बल पुलिस कर दिया है।
न्यायिक जांच की मांग की
संभल में धार्मिक स्थल के सर्वें को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
उधर, इस संबंध में मंगलवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय को सौंपा गया।
पूरे घटनाक्रम की होनी चाहिए न्यायिक जांच
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने कहा कि इस ज्ञापन के जरिए कार्रवाई की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलाने की मांग
उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों को मुआवजा दिलाने और प्रशासनिक जवाबदेही तय किए जाने संबंधित पांच-पांच मांगें की गई हैं।
ये सभी रहे मौजूद
बता दें कि सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष उपाध्याय को ज्ञापन सौंपने के दौरान अकरम, उमर मोहम्मद, फिरोज खान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।