संभल हिंसा को लेकर हुए चौंकाने वाले खुलासा, पहचान छिपाने को उपद्रवियों ने रची साजिश

हिंसा में एक और तथ्य सामने आया। पता चला कि बवाल से पहले जामा मस्जिद वाले रूट पर लगे कैमरों की बाकायदा रेकी की गई थी। रेकी के बाद बवाल से ठीक पहले कैमरों को निशाना बनाना था जिससे पहचान की किसी भी दशा में गुजांइश ना रह जाए।

उपद्रवियों ने यही किया भी। पुलिस द्वारा कराई गई ड्रोन से वीडियोग्राफी के बचे सीसीटीवी कैमरों में दिखा कि कुछ युवक सीसीटीवी कैमरे की ओर इशारा करते हैं और कुछ ही देर में उसको ईंट मार कर तोड़ देते हैं। इसके अलावा एक व्यक्ति डंडे से दूसरे सीसीटीवी को तोड़ता दिख रहा है।

एक चढ़कर उस कैमरे को हटाता है। मगर, बचे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की वीडियोग्राफी उपद्रवियों के गले की फांस बन गई है जिसमें एक-एक का चेहरा कैद है।

पुलिस ने सार्वजनिक किए हैं फुटेज

पुलिस और प्रशासन की ओर से ड्रोन वीडियो और सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया गया है। एक सीसीटीवी फुटेज जोकि जामा मस्जिद के ठीक सामने मोहल्ला कोट गर्वी को जाने वाली गली की है। फुटेज के अनुसार, हिंसा के दौरान वहां उपद्रवी ईंट-पत्थर मारते दिख रहे हैं। 47 सेकंड की इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस प्रकार से उपद्रवी पथराव कर रहे हैं। उसमें रुक-रुककर ईंट और पत्थर को दूसरी ओर फेंक रहे हैं। ज्यादातर उपद्रवियों ने नकाब लगाकर चेहरा ढक रखा था।

पुलिस ने की लोगों से अपील

सार्वजनिक किये गए वीडियो के जरिये पुलिस-प्रशासन ने अपील की गई है कि हमलावरों की पहचान बताने में मदद करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। बता दें कि पुलिस ने 3,750 से अधिक जिन अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसमें इन्हीं वीडियो और फुटेज को आधार बनाया गया है। पुलिस का दावा है कि कुछ स्थानों पर उपद्रवियों की ओर से सीसीटीवी कैमरे को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इधर, ड्रोन से लिए गए वीडियो में पुलिस बल गली से गुजर रहा है और भीड़ को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।

जामा मस्जिद के ठीक सामने भीड़ थी जमा

एक वीडियो में जामा मस्जिद के ठीक सामने मोहल्ला कोट गर्वी को जाने वाले मार्ग की तिराहे पर अत्यधिक भीड़ जमा होने का भी नजारा दिख रहा है, जिसमें कुछ ही मिनट में एकदम भीड़ मौके पर पहुंच जाती है। इसका अंदाजा पुलिस को नहीं था और इसी के चलते स्थिति नियंत्रण से बाहर हुई थी। बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के माध्यम से कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है। अज्ञात में दर्ज मामलों में कितने लोग कार्रवाई के घेरे में आएंगे, यह आने वाला समय ही बताएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker