एनिमल और संजू को मिली आलोचनाओं पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए यह जरूरी..

पिछले साल रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की थी। हिट होने के बावजूद भी उनकी इस फिल्म को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, जिस पर हाल ही में रणबीर ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि कलाकारों को अपने द्वारा चुनी गई फिल्मों की कहानी के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए, हालांकि उन्हें अलग-अलग तरह के किरदार निभाने चाहिए।

राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में निर्देशक राहुल रवैल के साथ बातचीत में रणबीर से ‘एनिमल और ‘संजू जैसी फिल्मों के माध्यम से कथित तौर पर हिंसा का महिमामंडन करने संबंधी सवाल किया। इस सवाल पर एक्टर ने कहा कि वह इस राय से सहमत हैं कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम दर्शकों के समक्ष ऐसी फिल्में लेकर आएं जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाए।

राज कपूर के पोते रणबीर ने कहा, ‘‘लेकिन मैं एक एक्टर हूं और मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं अलग-अलग अंदाज और किरदार में हाथ आजमाऊं। लेकिन आप जो कह रहे हैं वह बिल्कुल सही है। हमें अपनी बनाई गई फिल्मों के प्रति अधिक जिम्मेदार होना चाहिए। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘एनिमल को महिलाओं के खराब चित्रण, महिलाओं के प्रति द्वेष और हिंसा के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बावजूद यह 2023 की सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी।

फिल्म ‘संजू अभिनेता संजय दत्त की जीवन पर आधारित फिल्म थी। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणबीर ने दत्त की भूमिका निभाई थी और इसमें अभिनेता के शराब और मादक पदार्थ की लत, उनके कथित प्रेम संबंधों और एक आतंकी मामले में उनकी सजा के बारे में विस्तार से बताया गया था। कई आलोचकों ने इस फिल्म को ‘भ्रामक कहा था तो कुछ ने संजय दत्त की छवि निखारने के लिए फिल्म में तथ्यों को बदलने का भी आरोप लगाया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker