MP: मुरैना के मकान में जोरदार धमाका, चार लोगों की मौत

मध्यप्रदेश के मुरैना में एक बड़ा हादसा हो गया है। आधी रात को एक विस्फोट के चलते तीन मकान ढह गए। धमाके और मकान गिरने की वजह से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि प्रशासन ने अभी 2 की ही पुष्टि की है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची हैं। बचाव अभियान जारी है। इस हादसे में चार से पांच लोग जख्मी हो गए हैं।

मलबे में दबने से महिलाओं की मौत

एसपी मुरैना समीर सौरभ ने बताया कि यह कोतवाली थाना क्षेत्र के राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे की घटना है। पुलिस को 12 बजे धमाके की सूचना मिली। इस हादसे में चार-पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो मौत की पुष्टि हुई है। मलबे में दबने के कारण दो महिलाओं की मौत हुई है। वहीं दो अन्य महिलाओं की भी इस हादसे में जान जाने की सूचना है। हालांकि अभी उनकी पुष्टि नहीं हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसपी समीर सौरभ ने आगे बताया कि हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे से जुड़े और अपडेट आने पर जानकारी साझा की जाएगी। अभी तक इस घटना का कोई भी कारण पता नहीं चल पाया है। प्राइमरी फोकस हमलोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन है। हम लोग देखते हैं कि क्या कारण हो सकता है। धमाके कैसे हुआ इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। यह ब्लास्ट मुंशी राठौर नाम के शख्स के मकान में हुआ है। मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किराएदार ब्लास्ट की जद में आ गए। इनमें से वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा की मलबे में दबकर मौत हो गई। धमाके की वजह से मुंशी के पड़ोस में बना राकेश राठौर का मकान भी ढह गया। उनकी पत्नी विद्या राठौड़ और पूजा राठौर की भी मौत हो गई।

पटाखों की वजह से हादसे का शक

मौके पर जेसीबी मशीन की मदद से ढहे मलबे को हटाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों में विस्फोट हुआ है। मौके पर पहुंचे एसपी समीर सौरभ ने बताया कि अभी जांच कर रहे हैं। तथ्य सामने आएंगे, तभी कुछ कहा जा सकेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker