यूपी की 9 विधानसभा सीटों का आज जारी होगा रिजल्ट, मतगणना की तैयारियां पूरी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 20 नवंबर को मतदान शांतिपूर्वक समाप्त हो गया। 23 नवंबर को वोटों की गिनती है। इसे लेकर तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली है। इस सीटों पर वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मतगणना के दौरान कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।
पर्याप्घ्त पुलिस बल भी तैनात रहेगी। सपा भाजपा दोनो ही पार्टी सभी सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। हालांकि अब कल ही साफ होगा कि जनता ने कि जीत का ताज किसे पहनाती है। आप को बता दें कि इन सीटों पर कुल 90 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर (सुरक्षित) और सीसामऊ सीट पर हैं।
34 लाख से अधिक वोटर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेंगे, इनकी किस्मत का फैसला करेंगे। 23 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियां भी रवाना हो गई है।