बिहार में सात माह के बच्चे की हत्याकर छत से सड़क पर फेंका, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के बेतिया नगर के नया टोला में संत तेरेसा स्कूल की शिक्षिका आफरिन रशीद के सात माह के पुत्र शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेंक कर दी गयी है। शुक्रवार की सुबह शादीक अली घर के सामने सड़क पर पड़ा हुआ मिला। मोहल्ले के लोग उसे जीएमसीएच ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि शादिक अली की हत्या छत से सड़क पर फेक कर की गयी है। इसमें परिवार का ही कोई सदस्य शामिल है।

इधर मृत बच्चे के मौसा सज्जाद अहमद ने बच्चे के पिता की नाबालिग ममेरी बहन पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है। उससे पूछताछ की जा रही है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर पहुंच छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि छानबीन कर हत्या की इस गुत्थी को शीघ्र ही सुलझा लिया जाएगा। बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

मामला यह है कि बाल सुधार गृह बेतिया के ट्रेनर बगहा के वार्ड नं. 27 पवरिया टोला निवासी शाहीद अली की पत्नी आफरिन रशीद संत तेरेसा स्कूल में कम्प्यूटर शिक्षक है। आफिरन का मायका नया टोला में है। आफरिन अपने पति व बच्चे के साथ नया टोला में अपने मायके में रहती है। शाहीद अली ने बताया कि रात में घर को बंद कर सभी सो गए थे। सुबह में हल्ला हुआ कि सड़क पर एक बच्चा गिरा हुआ है। हल्ला होने पर परिजन उठे तो देखा कि उनका बच्चा शादिक अली बिछावन पर नहीं है। वे लोग नीचे गए तो मालूम चला कि बच्चा उन्हीं का है। आसपास के लोग बच्चे को लेकर जीएमसीएच गए हुए है। वहां चिकित्सकों ने शादिक अली को मृत घोषित कर दिया।

उसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पासवान के साथ दारोगा रंजीत कुमार सिंह, मुन्ना सिंह व जमादार अरविंद कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस इस मामले में नाबालिग लड़की से पूछताछ कर रही है।


Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker