योगी ने साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने के बाद कहा, सच्चाई छिपाने वाले षड़यंत्र रच रहे
लखनऊ, यूपी में भी गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री कर दिया गया है। सीएम योगी ने गुरुवार को मंत्रिमंडल के साथ लखनऊ के प्लॉसियो मॉल में मूवी देखी। इसके थोड़ी देर बाद उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। फिल्म देखने के बाद योगी ने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया गया।
हर देशवासी को द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखनी चाहिए। इसे देखकर गोधरा के सच के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। फिल्म ने उस सच्चाई को सामने लाने का प्रयास किया है। अब तक गोधरा कांड की सच्चाई को झूठलाने का प्रयास हो रहा था। सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई पर पर्दा डालने वाले आज भी बहुत सारे षड़यंत्र में पाए जाते हैं। उन्हें बेनकाब करने की जरूरत है। मामला अयोध्या से जुड़ा है, मैं घटना में मारे गए सभी राम भक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं।
यूपी 5वां भाजपा शासित राज्य है, जहां इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई भाजपा विधायकों ने भी मूवी देखी। मल्टीप्लेक्स में योगी सबसे पीछे की सीट पर बैठे। फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। इससे पहले मूवी की स्टार कास्ट ने सीएम से मुलाकात की थी।
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म 27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा ट्रेन में हुए अग्निकांड पर बेस्ड है। तब गोधरा स्टेशन के पास खड़ी साबरमती एक्सप्रेस की बोगी नंबर ै6 में आग लगा दी गई थी। अयोध्या से लौट रहे 59 हिंदू कार सेवक जिंदा जल गए थे। इनमें 27 महिलाएं, 10 बच्चे शामिल थे। नरेंद्र मोदी उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गोधरा कांड के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इन दंगों में 790 मुसलमान और 254 हिंदू मारे गए थे। केंद्र में उस वक्त भाजपा की सरकार थी। अटल बिहारी बाजपेयी प्रधानमंत्री थे।