सिक लीव यानी बीमार पड़ने पर भी कोई छुट्टी लेने पर मनाही, सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वायरल

इंटरनेट पर आए दिन कॉरपोरेट ऑफिस से जुड़े अजीबों-गरीब नियम वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक ऑर्डर इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर किए गए पोस्ट में एक कंपनी का फरमान दिखाई दे रहा है। इसके मुताबिक यहां काम करने वाले लोग अब से लेकर 31 दिसंबर तक कोई छुट्टी नहीं ले सकते हैं। इतना ही नहीं सिक लीव यानी बीमार पड़ने पर भी कोई छुट्टी लेने की मनाही है। कंपनी का कहना है कि यह कंपनी के लिए सबसे व्यस्ततम समय में से एक है और काम-काज ज्यादा होता है इसीलिए छुट्टियां देने की कोई गुंजाइश नहीं है। हालांकि इस बेतुके नियम को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
रेडिट पर एक यूजर ने इस नियम की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, भगवान बीमार पड़ने से बचाए। कंपनी को तो कोई मतलब नहीं।” इस नियम के मुताबिक, “25 नवम्बर से 31 दिसंबर तक किसी भी तरह की छुट्टियां लेने या टाइम ऑफ पर रोक है। सिक लीव पर भी किसी तरह का कोई अपवाद नहीं माना जाएगा। क्योंकि यह समय हमारी कंपनी के लिए साल के सबसे व्यस्ततम समय में से एक है इसलिए सबको काम करने की जरूरत है। थैंक यू।” पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा, “अगर आप मर जाते हैं, तो मैनेजमेंट को तीन दिन पहले बता दीजिएगा।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह इसलिए है क्योंकि ज्यादातर लोगों के पास जॉब छोड़ने का कोई विकल्प नहीं होता।” एक यूजर ने नियमों का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अगर सब एक साथ बीमार पड़ जाए तो मजा ही आ जाएगा।”