बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट के बीच जमकर मचा बवाल, यह स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हुआ बाहर

बिग बॉस 18 इस वक्त खबरों में बना हुआ है। इस शो को लेकर कंटेस्टेंट का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। शो में कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। हाल ही में सारा अरफीन खान ने घर में जिस तरह से अपना आपा खोया उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। इसी बीच अब शो को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। सलमान खान के शो से एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया है। इस मिड एविक्शन से सभी हैरान रह गए हैं।

शो से इस कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म?

बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 18 के मिड एविक्शन का शिकार अरफीन खान हुए हैं। शो से अरफीन का सफर खत्म होने की खबर आ रही है। हालांकि, सभी को लग रहा था कि शो से उनकी पत्नी सारा खान को बाहर किया जाएगा। क्योंकि, हाल ही में सारा ने जिस तरह से घरवालों के साथ हिंसक बर्ताव किया उसे देखकर सभी ने उनके एक्शन की मांग की थी। ऐसे में अरफीन का जाना एक तगड़ा झटका है। फिलहाल इस खबर की अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अब घर में बचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 18 में अरफीन खान के पहले शो से शहजादा धामी एविक्ट हुए हैं। उनके अलावा घर से मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं। अब घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, फिटनेस इनफ्लुएंसर रजत दलाल, खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं। बीते दिनों शो में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker