नोएडा में दो पक्षों में मारपीट में बिहार के युवक की मौत, जानिए पूरा मामला
नोएडा की चोटपुर कॉलोनी में बुधवार की रात दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद, खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें बिहार के रहने वाले एक युवक की मौत हो गई, साथ ही उसे बचाने आया युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपियों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था। दिवाली से पहले भी इनके बीच विवाद हुआ था। गुरुवार को इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सेक्टर 63 थाना क्षेत्र में हुई। चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले दो पक्षों में बीती रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया और इस दौरान आशु (25 वर्ष) के ऊपर पारुल और उसके दोस्त अमित तथा अकरम ने हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि पारुल ने आशु पर चाकू से कई वार किए तथा उसे बचाने आए विशाल नाम के युवक को भी उसने घायल कर दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आगे बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और इसके बाद आशु और विशाल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां आशु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विशाल का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया कि आरोपी और पीड़ित एक-दूसरे को जानते हैं। आशु मूल रूप से बिहार का रहने वाला था और अपने परिवार सहित चोटपुर कॉलोनी में रहता था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि मृतक आशु और पारुल के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर दीपावली से दो दिन पहले भी विवाद हुआ था, लेकिन तब लोगों ने बीच-बचाव कर उन्हें शांत करा दिया था।
बीती रात को दोनों के बीच फिर टकराव हो गया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की शिकायत पर पारुल, अमित, अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।