साइड न देने पर एंबुलेंस ड्राइवर को पीटा, दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर अस्पताल पहुंचाया

लखनऊ, राजधानी में एंबुलेंस ड्राइवर और हेल्पर को दबंगों ने बेहरमी से पीटा। वजह सिर्फ इतनी है कि हॉर्न बजाने पर ड्राइवर ने साइड नहीं दिया। इससे दबंग भड़क गए। ओवरटेक कर बाइक सामने खड़ी कर दी। एंबुलेंस रोकते ही ड्राइवर को कॉलर पकड़कर खींच लिया। पहले लात-घूसों से पीटा, फिर सिर पर ईंट पर वार किया। हेल्पर बचाने आया तो उसे भी पीट दिया।

मारपीट की सूचना पर सिसेंडी चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित ने पहुंचे। मगर आरोपी फरार हो गए। उन्होंने देखा तो एंबुलेंस में महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उन्होंने खुद एंबुलेंस चलाकर सभी को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया। हमले में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस-पास की है।

एंबुलेंस ड्राइवर हंसराज ने बताया मैं सिसेंडी के अहमद खेड़ा गांव से गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रहा था। रास्ते में 6 से अधिक लोगों ने एंबुलेंस को रोका। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। कारण पूछने पर कॉलर पकड़कर गाड़ी से खींच लिया। इतने में एक व्यक्ति ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी। ड्राइवर ने बताया- हेल्पर बचाने के लिए आया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। दोनों को सिर, पेट और पैर में चोट आई है। साथ में देवेंद्र यादव भी थे। उनको भी चोट आई। जेब में रखे 1200 रुपए भी से लूट लिए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर सिसेंडी चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा कि एंबुलेंस में गर्भवती दर्द से कराह रही थी। ड्राइवर की हिम्मत नहीं थी कि गाड़ी चलाकर उसे अस्पताल तक पहुंचा सके। हालत गंभीर देखते ही चौकी ने खुद एंबुलेंस चलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker