IND vs SA: इस युवा क्रिकेटर ने युवराज सिंह के 6 छक्कों को याद करते हुए किया यह वादा

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम जब भी लिया जाता है तो हर किसी के दिमाग में सबसे पहले उनके 6 छक्कों की तस्वीर बनती हैं। युवराज सिंह ने साल 2007 टी20 विश्व कप के मैच में लगातार 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया था। उनकी उस यादगार पारी की हमेशा चर्चा होती रहती है।

हाल ही में भारतीय टीम के युवा क्रिकेटर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने युवराज सिंह की उस 6 छक्कों की पारी को याद किया। बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर है,जहां उन्हें चार मैचों की टी20I सीरीज खेलनी है।

इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास हैं। टीम इंडिया पहले टी20 मैच के लिए डरबन पहुंच चुकी है, जहां पहुंचकर अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह से एक खास वादा किया है। बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा की वीडियो शेयर की है।

Abhishek Sharma ने डरबन पहुंचकर ‘गुरु’ युवराज सिंह की यादगार पारी को किया याद

दरअसल, अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के चेले हैं। पंजाब किंग्स में अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल द्वारा मोटिवेट होने के बाद अभिषेक का बल्ला जमकर गरज रहा है। वह घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में शानदार बैटिंग करते हुए खूब रन बनाते हैं।

इस दमदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम में जगह बना ली है। उन्हें युवराज सिंह टिप्स देते हुए नजर आते हैं। इस साल जुलाई के महीने में जब अभिषेक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शतक जड़ा था तो युवराज सिंह ने उनकी जमकर तारीफ की थी। अब अभिषेक शर्मा सूर्यकमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम का हिस्सा है। अभिषेक शर्मा भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली चार मैचों की टी20I सीरीज के लिए डरबन पहुंच चुके हैं।

इस सीरीज से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर की है, जिसमें अभिषेक शर्मा डरबन पहुंचकर अपने ‘गुरु’ युवराज सिंह की यादगार पारी को याद करते हुए नजर आ रहे हैं। साल 2007 टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने डरबन में ही स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। अब उसी मैदान पर मैच खेलने को लेकर अभिषेक काफी उत्सुक हैं।

उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं कुछ समय के लिए यहां आया हूं, लेकिन जब इसे टीवी पर देखा और अब जब मैं यहां हूं तो यह एक सपने के सच होने जैसा है। मैं युवराज सिंह के 6 छक्के जो कि 2007 में जड़े थे उससे प्रेरित था। पहले दिन जब मैं यहां आया तो मैं यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि उसने किस छोर से किस छोर तक छक्के मारे हैं। उन्होंने मैदान के चारों तरफ छक्के जड़े, यह एक यादगार पल है।उस ऐतिहासिक पल को याद करते हुए अभिषेक आगे कहते है कि मुझे आज भी याद है मैं वह मैच अपने परिवार के साथ घर बैठकर देख रहा था और जब हम मैच जीते तो मेरी पूरी कॉलोनी बाहर कर जश्न मनाने लगी थी। मैं उस पल कभी सोचा तक नहीं था कि मुझे भी डरबन पहुंचकर मैच खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन यह मेरे दिमाग में था कि मैं अपने करियर में क्रिकेट जरूर खेलूंगा। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि युवराज सिंह मुझे खेलते हुए जरूर देखेंगे, क्योंकि उन्होंने ही मुझे ही प्रेरित किया है। उनके लिए बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं अपना बेस्ट करूंगा और उन्हें गर्व महसूस करवाऊंगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker