MP में जियारत कर लौट रहे परिवार की गाड़ी की टैंकर से टक्कर, 4 की मौत
मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनोवा गाड़ी में सवार परिवार अजमेर से जियारत कर लौट रहा था। हादसा उज्जैन के जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास हुआ।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। यहां भारत पेट्रोलियम के टैंकर और इनोवा कार में भिड़ंत हो गई। कार में फंसे शवों को कटर से गेट काटकर निकलना पड़ा। कार में सवार परिवार अजमेर से जियारत कर लौट रहा था। यह हादसा उज्जैन के जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास हुआ।
हादसा इतना भीषण था की इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान ड्राइविंग सीट पर फंसे शव को निकालने के लिए कटर मशीन से कार के दरवाजों को काटा गया। सभी मृतक इंदौर के रहने वाले थे। कार में 8 लोग अजमेर से जियारत कर लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों का मार्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में जांच पड़ताल जारी है।
हादसे में एक व्यक्ति सुरक्षित बच पाया। उसे मामूली चोट आई है। हादसा शुक्रवार तड़के करीब 7:30 बजे हुई। कार में सवार एक युवक ऐजाज को कोई चोट नहीं लगी है। ऐजाज से मिली जानकारी के अनुसार 8 लोग इंदौर से 23 अक्टूबर को अजमेर के लिए निकले थे। शुक्रवार सुबह लौटते वक्त एक पेट्रोल टैंकर और एक ट्रक हमारी गाड़ी के पीछे थे। कुछ देर बाद टैंकर ने हमारी कार को ओवरटेक किया। इसी दौरान गाड़ी टैंकर से जा भिड़ी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार में फंसी सवारी को बाहर निकाला गया। घायलों और मृतकों को कार की कटिंग करके निकाला गया। कार सवार अजमेर शरीफ से लौट रहे थे, जो इंदौर निवासी बताए गए हैं।