बिहार के लखीसराय में किऊल नदी में नाव पलटी, दो महिलाएं लापता

बिहार के लखीसराय में शुक्रवार को किऊल नदी में नाव पलट गई। मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के देवघड़ा चंद्र टोला की है। शुक्रवार को लगभग 11 बजे के आसपास छोटा नाव (डेंगी) पर सवार होकर 12 लोग घास लाने नदी के उस पार जा रहे थे। इसी दौरान घाट से डेंगी के खुलेत ही उसमें पानी भरने लगा और बीच नदी में तेज धार रहने के कारण नाव डूब गया। इस दौरान नाव पर सवार रहे कुल 12 लोगों में से दो महिला नाव के साथ डूब गई जिसका खोज जारी है। नाव पर कुल 12 लोग सवार थे, जिसमें सात महिला एवं पांच पुरूष थे। नाव को डूबते देख नाव मालिक भोला महतो सहित सभी पांच पुरूष किसी तरह तैर कर नदी से बाहर निकल गए। जबकि नाव को डूबते देख घाट पर रहे मोटर चालित दूसरे नाव से लोग वहां पहुंचे और पांच महिलाओं को किसी तरह पानी से खींचकर बाहर निकाला।

घटना की जानकारी के बाद थानाध्यक्ष चितंरजन कुमार एवं र्ग्यगढ़ा सीओ स्वतंत्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कैम्प किए हुए हैं। सीओ के द्वारा लापता महिला की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। वहीं थानाध्यक्ष स्थानीय लोगो के साथ मिलकर नाव से डूबे हुए डेंगी एवं दोनों महिला की खोजबीन नदी में कर रहे थे।

सीओ ने बताया कि नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। नाव छोटा था जिस पर छह से अधिक लोगों को सवार नहीं होना था। जबकि उस पर 12 लोग सवार हो गए। डेंगी पर सवार रहे लोगों में से देवघड़ा चंद्र टोला के उचित महतो की प्त्नी बलिया देवी पति एवं बुलबुल महतो की पत्नी रानी देवी लापता है जिसका खोजबीन जारी है।

नाव पर सवार रहे महिला चानो देवी व उमा देवी ने कहा कि वे सभी घास लाने नदी के उस पार जा रहे थे। इसी बीच डेंगी नाव नदी के बहच में जाने पर पानी भरने के कारण डूब गया। उनका एवं अन्य चार महिला को स्थानीय लोगों के द्वारा मोटर चालित नाव के माध्यम से बाहर निकाला गया। दो महिला बलकी दंवी रानी देवी नाव के साथ ही डूब गई।

फोटो 01 घटना के बाद नदी किनारे जुटे लोग।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker