केदारनाथ उप चुनाव से पहले कांग्रेस में पार्टी में मचा घमासान

केदारनाथ उप चुनाव से पहले कांग्रेस में पार्टी के भीतर ही घमासान शुरू हो गया है। प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट और कुछ अन्य नेताओं की ओर से पर्यवेक्षकों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने और मीडिया में बयानबाजी पर एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

रुद्रप्रयाग जिला कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ताजबर खसी, युकां अध्यक्ष कर्मवीर सिंह कुंवर, पूर्व जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट, नगर अध्यक्ष अगस्त्यमुनि भूपेंद्र राणा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद चंद्र, ब्लाक अध्यक्ष हरीश गुसांई आदि ने हाईकमान से पार्टी प्रवक्ता की शिकायत की। मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति को भेजते हुए बिष्ट आदि पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। पत्र में कहा गया कि जिस दिन चुनाव के लिए नोटिफिकेशन हुआ, उस दिन ही प्रदेश प्रवक्ता बिष्ट ने कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर केदारनाथ उपचुनाव के लिए भेजे गए पर्यवेक्षकों के संबध में बेहद आप्पतिजनक बयान दिए हैं।

इससे पार्टी की छवि और चुनावी संभावनाओं को बहुत नुकसान पंहुचा है। जबकि बिष्ट कभी भी केदारनाथ विधानसभा या रुद्रप्रयाग जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता या नेता के रुप में सक्रिय नहीं रहे हैं। उन्होंने उपचुनाव के लिए आवेदन भी देहरादून से किया था। वे अन्य कार्यकर्ताओं या दावेदारी करने वालों की तरह पर्यवेक्षकों के सामने भी प्रस्तुत नहीं हुए।

प्रवक्ता बिष्ट समेत तीन दावेदार पहुंचे प्रभारी से मिलने देहरादून

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, वीर सिंह बुढेरा और लक्ष्मण सिंह रावत ने बुधवार को नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा से मुलाकात कर अपनी बात रखी। तीनों ने ही उपचुनाव में अपनी दावेदारी पेश की है। हिन्दुस्तान से फोन पर हुई बातचीत में प्रवक्ता बिष्ट ने बताया कि उन्होंने पूरे घटनाक्रम से प्रभारी को अवगत करा दिया है। सबसे अधिक आपत्ति इस बात पर है कि पर्यवेक्षकों को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से हाईकमान को भेजनी चाहिए थी।

दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक आज

केदारनाथ विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया अभी जारी है। इस मुद्दे पर गुरुवार को नई दिल्ली में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रभारी के साथ दोनों सह प्रभारी, गणेश गोदियाल सहित चारों पर्यवेक्षक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह आदि भाग लेंगे। बैठक पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर चर्चा साथ प्रत्याशी चयन पर मंथन किया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker