सिटी स्टेशन में मालगाड़ी का पार्सल वैगन डिरेल, उत्कल-नौचंदी समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित
सिटी स्टेशन के यार्ड में मेंटेनेंस के लिए जा रही पार्सल मालगाड़ी का एक वेगन बुधवार को पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के वेगन खाली थे। गनीमत रही किसी तरह का नुकसान और कोई हादसा नहीं हुआ।
आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित
माल गाड़ी के डिरेल होने से उत्कल, नौचंदी समेत आधा दर्जन गाड़ियां विलंबित हो गई। नौचंदी एक्सप्रेस दोपहर 12:00 सिटी स्टेशन से रवाना हुई। मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना दिल्ली कंट्रोल रूम में दी गई जहां से रेल मोबाइल ब्रेक डाउन स्पेशल मेरठ पहुंची और और वेगन को ट्रैक से हटाने का काम शुरू किया।