ऑनलाइन सट्टा से होता था लाखों का खेल, Win आई-20 ऐप गैंग के 8 सदस्य देहरादून में गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने पटेलनगर क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया। जो विन आई-20 ऐप के जरिए सट्टा लगा रहे थे। इनके कब्जे से 6 लैपटॉप, अलग-अलग कंपनियों के 8 मोबाइल फोन, ₹एक लाख रुपये नगद और अन्य सामग्री बरामद की गई।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मंगलवार को पटेलनगर थाने को मुखबिर से अवैध सट्टे की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने चन्द्रबनी चौक से बुद्धा मोहल्ला तिराहा के पास एक दोमंजिला मकान में दबिश देकर सट्टा खेलते 8 अभियुक्तों को धर दबोचा।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे विन आई-20 ऐप का इस्तेमाल कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे। सिस्टम से ग्राहकों को पॉप-अप मैसेज भेजा जाता था, जिसके जरिए ग्राहक उनसे संपर्क कर सट्टा लगाते थे।

ग्राहक को व्हाट्सएप पर दो जुआ साइट्स के लिंक दिए जाते थे, जिसके माध्यम से वे सट्टा लगाते थे। जीतने की स्थिति में ग्राहक को पैसा उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता था। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

ये हुए गिरफ्तार

  1. सलमान (उम्र 23 वर्ष) निवासी कैराना, शामली, यूपी।
  2. गुलजार खान (उम्र 26 वर्ष) निवासी ओखला, जामिया नगर, दिल्ली।
  3. शाहरुख (उम्र 24 वर्ष) निवासी निरमानी, शाहपुर मुजफ्फरनगर, यूपी।
  4. वसीम (उम्र 24 वर्ष) निवासी तावली, शाहपुर मुजफ्फरनगर।
  5. समीर (उम्र 20 वर्ष) निवासी तावली, शाहपुर मुजफ्फरनगर।
  6. मोईन ( उम्र 19 वर्ष) निवासी पूरबालियान, मनसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  7. जुबैर (उम्र 19 वर्ष) निवासी मिलाना, दोघट, बागपत।
  8. अकरम (उम्र 28 वर्ष) निवासी तावली, शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker