सीएम धामी का UCC पर बड़ा फैसला, विधायी विभाग को ट्रेनिंग के लिए भेजा

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने यूसीसी को अमल में लाने के लिए कदम बढ़ा दिया है। उत्तराखंड सरकार यूसीसी मैनुअल की ट्रेनिंग कराने में जुट गई है। मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगौली ने बताया कि यूसीसी मैनुअल को प्रशिक्षण के लिए विधायी विभाग के पास भेजा गया है। सनद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूसीसी लागू करने के लिए 9 नवंबर को उत्तराखंड के स्थापना दिवस की डेडलाइन पहले ही तय कर चुके हैं।

बता दें कि 18 अक्टूबर को यूसीसी उत्तराखंड 2024 अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए रिटायर आईएएस शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता वाली ‘नियमावली और क्रियान्वयन समिति’ ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को नियमावली का ड्राफ्ट सौंपा था। नियमों के इस अंतिम मसौदे को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे जाने के साथ ही उत्तराखंड में यूसीसी को लागू किये जाने का रास्ता साफ हो गया था।

साल 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूबे में यूसीसी लागू करने का वादा किया था। लगातार दूसरी बार भारी बहुमत से जीतने ने पर धामी ने कहा था कि यह जनादेश सूबे में UCC लागू करने के लिए मिला है। दूसरी बार पदभार संभालने के तुरंत बाद CM धामी ने यूसीसी का मसौदा तैयार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की रिटायर न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में 27 मई 2022 को एक समिति गठित की थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker