बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज टेस्ट मैच में रचा इतिहास
बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मीरपुर में जारी पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया है। मुश्फिकुर रहीम ने प्रोटियाज के खिलाफ दूसरी पारी में 33 रन बनाए और एक गजब का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
मुश्फिकुर रहीम ने अपनी पारी के दौरान 6000 रन पूरे किए। रहीम टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने। उन्होंने 93 टेस्ट में 11 शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 6003 रन बनाए। रबाडा ने क्लीन बोल्ड करके रहीम की पारी का अंत किया।
तमीम-शाकिब बहुत पीछे
बता दें कि मुश्फिकुर रहीम ने 2005 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू किया था। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पहले से बने हुए हैं। बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर तमीम इकबाल काबिज हैं। इकबाल ने अपने करियर में 5134 रन बनाए।
बांग्लादेश के नामचीन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं। शाकिब ने 71 टेस्ट में 4609 रन बनाए। बांग्लादेश के मोमिनुल हक 4269 रन के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं। पूर्व कप्तान हबीबुल बशर 3026 रन के साथ टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
बांग्लादेश के टेस्ट में टॉप-5 रन स्कोरर
मुश्फिकुर रहीम – 6003 रन
तमीम इकबाल – 5134 रन
शाकिब अल हसन – 4609 रन
मोमिनुल हक – 4269 रन
हबीबुल बशर – 3026 रन
रहीम का कप्तानी रिकॉर्ड
वैसे, मुश्फिकुर रहीम ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट में कप्तानी भी की। उन्होंने 34 मैचों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया, जिसमें सात जीत हासिल की। हालांकि, रहीम का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा और उन्हें 18 शिकस्त का सामना करना पड़ा।
बांग्लादेश ने बनाई बढ़त
बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच की बात करें तो मेजबान टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 308 रन बनाए। इस तरह प्रोटियाज टीम ने पहली पारी के आधार पर 202 रन की बढ़त बनाई। बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 71 ओवर में 234/6 का स्कोर बनाया और 32 रन की बढ़त हासिल की।
देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम विशाल बढ़त हासिल करके दक्षिण अफ्रीका को मात देने में सफल हो पाएगी या नहीं। अगर बांग्लादेश की टीम जीत दर्ज करने में कामयाब रही तो मुश्फिकुर रहीम के लिए कीर्तिमान स्थापित करने का शानदार तोहफा होगा।