इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला
इजरायली सेना ने दावा किया है कि शनिवार को लेबनान से एक ड्रोन साइजेरिया इलाके में घुस गया और प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास पर हमला कर दिया। इस ड्रोन ने एक इमारत पर विस्फोट भी किया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसके अलावा दो अन्य ड्रोन को भी इस इलाके में निशाना बनाया गया है।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू के प्रवक्ता ने कहा है कि वह सुरक्षित हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उस समय नेतन्याहू अपने आवास पर नहीं थे। इस हमले में किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। इस हमले के बाद तेल अवीव में सायरन बज उठे।