अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय-पीपी जूना अखाड़े से हुए बाहर, जानिए पूरा मामला…

अल्मोड़ा जेल ने बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी को जूना अखाड़े ने जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है। मंगलवार को जूना अखाड़े में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया था।

दशहरा तक जांच पूरी करने के समय दिया गया था। जूना अखाड़ा की जांच पूरी होने के बाद पीपी को बर्खास्त कर दिया गया है। कहा की जेल में प्रकाश पांडेय को दीक्षा देने वाले संत फर्जी संत थे। सिर्फ दशनामी कुछ संत इसमें शामिल थे।

बता दें कि अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी को जूना अखाड़े के कुछ संतों ने जेल में सन्यास की दीक्षा दी थी। जिसके बाद बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था। आननफानन में जूना अखाड़े ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन कर इसकी जांच कवरवाई।

जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक हरिगिरि ने बताया कि अंडरवर्ल्ड डॉन को अखाड़े से बाहर कर दिया गया है। संतों की भूमिका के सवाल पर हरिगिरि ने कहा कि मामले फिलहाल पीपी को बाहर किया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker