PAK vs ENG: दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान 

इंग्लैंड ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दमदार बल्लेबाजी और फिर फ्लैट विकेट पर चालाकी भरी गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया। अब इंग्लैंड की नजरें दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करने पर होंगी। दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम और मजबूत हो गई है क्योंकि उसके टेस्ट टीम के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स वापस आ गए हैं।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच मुल्तान में ही मंगलवार से शुरू हो रहा है। इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एलान कर दिया है। बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है।

ये दो खिलाड़ी गए बाहर

स्टोक्स को मांसपेशियों में परेशानी थी जिसके चलते वह चार मैच नहीं खेले। उन्होंने पहले मैच में पानी पिलाया था। हालांकि, अब वह पूरी तरह से ठीक हैं और खेलने को तैयार हैं। अब वह दूसरे टेस्ट में कप्तानी करते नजर आएंगे। स्टोक्स के अलावा मैथ्यू पॉट्स भी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स को बाहर जाना पड़ा है।

स्टोक्स के आने से इंग्लैंड की टीम मजबूत हो गई है। स्टोक्स बतौर बल्लेबाज और गेंदबाज काफी प्रभावी साबित होते हैं। वह मौजूदा समय के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं। उनकी कप्तानी भी काफी शानदार और आक्रामक है।

पाकिस्तान ने किए बदलाव

पाकिस्तान ने भी दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। पहले टेस्ट मैच में हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाने वाले बाबर आजम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यही नहीं, टीम के दो बेहतरीन गेंदबाजों को भी बाहर जाना पड़ा है। नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को भी बाकी के दो टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11 अभी तक घोषित नहीं हुई है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जैक लीच, शोएब बशीर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker