बैंककर्मी ने शादी का झांसा देकर किया रेप, युवती ने लगाया 13 लाख ठगने का आरोप

नोएडा, सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित एक बैंक में काम करने वाली युवती का आरोप है कि एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक रेप किया। यही नहीं आरोपी ने 13 लाख रुपए भी ठग लिए। शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने थाना सेक्टर-39 में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सहारनपुर के रहने वाले विक्रांत सैनी से उसकी शादी डॉटकॉम वेबसाइट के जरिए कुछ समय पहले मुलाकात हुई। आरोपी ने अपनी प्रोफाइल में अविवाहित लिखा था। आरोपी ने युवती को शादी का झांसा दिया। उसे विश्वास में लेकर काफी दिनों तक रेप किया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने उसे झांसे में लेकर करीब 13 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। पीड़िता का यह भी कहना है कि आरोपी एक ठग है। उसने अपने जाल में कई लड़कियों को फंसाया है। पीड़िता के अनुसार उसने दिल्ली और कई जगहों पर रहने वाली लड़कियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपया ठगा है। उसने कई लोगों से करोड़ों रुपए का उधार भी लिया है। एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी