पोस्टमार्टम हाउस में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा युवक
- कर्मियों पर 5000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया
बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित पोस्टमार्टम हाउस में एक युवक का कुल्हाड़ी लेकर हंगामा करना चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में युवक पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए नजर आ रहा है, और वह अपने परिजन की डेड बॉडी को ले जाने की जिद कर रहा है। वीडियो में युवक गुस्से में दिखाई दे रहा है और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वह कुल्हाड़ी के साथ लोगों की ओर झपटता दिख रहा है। यह घटना 5 अक्टूबर की शाम की है, जब गिरवां थाना क्षेत्र के अर्जुनराम गांव निवासी 45 वर्षीय भोला की ट्रैक्टर की टक्कर से मौत हो गई थी।
पुलिस ने रात में ही शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। 6 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे तक जब भोला का पोस्टमार्टम नहीं हुआ, तो उसका पुत्र उदयभान कुल्हाड़ी लेकर मर्चरी हाउस में घुस गया। उसने वहां तैनात कर्मियों पर 5000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया और हंगामा शुरू कर दिया। इस हंगामे के बीच, उदयभान के अन्य परिजन उसे समझा-बुझाकर वापस ले गए। इस घटना का वीडियो मर्चरी हाउस के कर्मचारियों में से किसी ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। मर्चरी हाउस के कर्मचारियों ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उस दिन वहां 10 शव पोस्टमार्टम के लिए रखे गए थे, और भोला का शव पुलिस के पंचनामे के मुताबिक आठवां था।
कर्मचारियों ने यह भी कहा कि युवक नशे में था और अनावश्यक दबाव बना रहा था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि वायरल वीडियो में दिखने वाला युवक अपने पिता के शव के पोस्टमार्टम में देरी के कारण उत्तेजित था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले की जांच के लिए निर्देश जारी किए हैं और युवक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।