दुर्गा पूजा पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, स्पेशल नंबर किया जारी…

दुर्गा पूजा में किसी तरह की कोई चूक ना हो, इसके लिए एक तरफ प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। पटना में भारी संख्या सुरक्षा बालों की तैनाती भी की गई है। शहर के कोने-कोने में निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा, ट्रैफिक प्लान भी जारी कर दिया गया है।  

अब इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर मेडिकल कॉलेजों को भी अलर्ट मोड में रहने के लिए बोला गया है। इस बार भी डेंगू व मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए दुर्गा पूजा में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

प्रतिमा का दर्शन के साथ श्रद्धालुओं की पंडाल में होने वाली भीड़ को देखते हुए विभाग प्रमुख पूजा पंडालों के आसपास एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। यह तैनाती गुरुवार से सभी प्रमुख पूजा पंडालों पर एंबुलेंस की हो जाएगी।

महाअष्टमी से विजयादशमी तक यह व्यवस्था शहर के साथ पूरे पटना जिले में लागू की जाएगी। इसके लिए अलग से मेडिकल टीम का गठन कर दिया गया है। वहीं, सिविल सर्जन डॉ. मिथलेश्वर कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां कर ली गई हैं। एंबुलेंस की तैनाती के साथ पर्याप्त दवाएं रहेंगी।

स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर इन नंबरों पर करें संपर्क

  • पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 06122300080
  • पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
  • पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
  • आइजीआइएमएस: 9473191807 व 06122297099, 06122297631
  • एम्स अस्पताल: 9470702184 और 06122451070
  • गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
  • सिविल सर्जन : 9470003600
  • राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000

आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाक रखने के निर्देश

सिविल सर्जन ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अनुमंडलीय अस्पताल व रेफलर अस्पतालों में दवाओं के पर्याप्त स्टाक रखने को कहा गया है। इसके साथ ही पूजा पंडाल के आसपास रहने वाले लोगों से अपील की गई है कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें।

इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें। सिविल सर्जन के अनुसार डाकबंगला, कदमकुआं, राजाबाजार, कंकड़बाग, बोरिंग रोड आदि प्रमुख जगहों पर लगने वाले पूजा पंडालों में एंबुलेंस के साथ स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेंगी।

साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल व पीएचसी, सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पतालों में पर्याप्त दवाओं का स्टाक रखने का निर्देश जारी किया जा चुका है। आइजीआइएमएस चिकित्सा अधीक्षक डा. मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल में शनिवार को अवकाश है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker