देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी, जानिए मौसम विभाग का अपडेट…

देश के अलग-अलग राज्यों से मॉनसून वापसी कर रहा है बावजूद इसके कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, लक्षद्वीप और इसके आसपास के दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनने की जानकारी दी गई। यह प्रणाली अगले 3-4 दिनों में उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए एक डिप्रेशन में परिवर्तित हो सकती है। इस कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण दक्षिण भारत और महाराष्ट्र के तटीय एवं घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।

वापसी की ओर मॉनसून

पिछले 24 घंटों के दौरान, गोवा, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि तमिलनाडु, असम, मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में भी भारी वर्षा दर्ज की गई। बात करें दक्षिण-पश्चिम मानसून के वापसी की प्रक्रिया की तो यह मौजूद वक्त में गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से वापस हो रहा है। आने वाले 2-3 दिनों में मानसून इन क्षेत्रों से पूरी तरह से लौट जाएगा।

अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

वहीं आईएमडी ने अगले 7 दिनों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत जैसे केरल, महे, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है। 12-14 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु में और 12-13 अक्टूबर को केरल में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत जैसे अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में 9-11 अक्टूबर के दौरान छिटफुट बारिश की संभावना है। पश्चिम भारत के राज्यों जैसे कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में भी 9-12 अक्टूबर के बीच बारिश जारी रहेगी।

गोवा में बदला गया पांच विमानों का रूट

वहीं खराब मौसम के कारण दाबोलिम में गोवा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पांच वाणिज्यिक विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। गोवा हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बादल गरजने के साथ भारी बारिश होने और बिजली कड़कने के कारण मंगलवार की शाम को विमानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। उन्होंने बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण हवाई अड्डा प्राधिकारियों को विमानों का मार्ग हैदराबाद तथा बेंगलुरु में वैकल्पिक हवाई अड्डों की ओर करना पड़ा।’’ अधिकारी ने बताया कि दो विमानों का मार्ग परिवर्तित कर हैदरबाद किया गया जबकि तीन का मार्ग परिवर्तित कर बेंगलुरु किया गया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को देर रात 12 बजकर 10 मिनट पर मौसम साफ हुआ और उड़ानों का संचालन बाद में बहाल कर दिया गया।

क्या रहा दिल्ली के मौसम का मिजाज

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.8 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 78 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में बादल छाए रहने के आसार हैं और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker