बंगले की चाबी पर बवाल के बीच भाजपा ने किया सवाल, पूछा- क्या छिपाने की कोशिश…

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खाली किए गए सरकारी आवास को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी है। अब दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री आतिशी पर दो-दो सरकारी आवासों पर कब्जा करके रखने का आरोप लगाते हुए मुख्य सीएम आवास को सील करने की मांग की है। इस बारे में की एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने पूछा कि सीएम आतिशी ने शीशमहल पर अवैध कब्जा क्यों कर रखा है।
विजेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की पोस्ट में लिखा, ‘शीशमहल को सील करो, जब मुख्यमंत्री आतिशी को सरकारी आवास AB-17 मथुरा रोड पहले से ही आवंटित है उसके बावजूद शीशमहल पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा जमाए बैठी हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के PWD अधिकारियों को शीशमहल की चाबी सौंपने के बजाय आतिशी को क्यों दी? केजरीवाल की सरकार के अधिकारी जानबूझकर इस गैरकानूनी कब्जे को संरक्षण दे रहे हैं। मैं PWD विभाग से मांग करता हूं कि शीशमहल को तुरंत सील किया जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए।’
इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आरोप लगाया था कि सरकारी अधिकारी भाजपा के दबाव में प्रोटोकॉल की अवहेलना करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित वह बंगला आवंटित नहीं कर रहे हैं, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खाली कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने इस बात को माना कि नई सीएम का सामान उस बंगले में पहुंचाया जा चुका है, जबकि यह आवास अभी उनके नाम पर आवंटित नहीं हुआ है।
उन्होंने यह भी दावा किया कि बंगले के परिसर में मौजूद मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय को खाली करा दिया गया है। सिंह ने आरोप लगाया कि चूंकि भाजपा दिल्ली में विधानसभा चुनाव जीतने में असमर्थ रही है, इसलिए वह अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के बंगले को हड़पने की कोशिश कर रही है। कुछ पेपर्स दिखाते हुए सिंह ने दावा किया कि केजरीवाल ने बंगला ठीक से खाली किया है।
इससे पहले सोमवार को आतिशीअपने सामान के साथ उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में स्थित बंगले में चली गईं। यह बंगला नौ साल से अधिक समय से सीएम होने के नाते केजरीवाल को आवंटित था, जिन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद इसे खाली कर दिया।