कार्तिक आर्यन ने घर के मंदिर में पूजा करते हुए फोटो की शेयर, इस बात पर यूजर्स का फूटा गुस्सा

मौजूदा समय में साईं बाबा (Sai Baba) का नाम काफी चर्चा में बना हुआ हैं। वाराणसी के मंदिरों से इनकी प्रतिमा को हटाए जाने को लेकर सुर्खियां तेज हैं। इस बीच हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सोशल मीडिया पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa 3) अभिनेता अपने घर के मंदिर में पूजा करते दिख रहे हैं।
उनके घर के मंदिर में साईं बाबा और भगवान शिव की मूर्ती रखी हुई है। बस फिर क्या था साईं बाबा की प्रतिमा को देखकर यूजर्स का पारा चढ़ गया है और उन्होंने कार्तिक को धर्म का पाठ पढ़ा दिया है।
ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन
आज भूल भुलैया 3 का ट्रेलर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer) लॉन्च होना है। उससे पहले कार्तिक आर्यन ने इस अपकमिंग मूवी को लेकर भगवान से प्रार्थना की है और ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। लेकिन उनकी ये पोस्ट उनके लिए मुसीबत का सबब बन गई है।
.jpg)
कार्तिक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- भाई साईं बाबा की मूर्ती को हटा दिया है। दूसरे ने कमेंट किया है- कार्तिक, आपकी आस्था का सम्मान है लेकिन मेरा मत ये है कि मंदिर में भगवान के बराबर या उसने ऊपर साईं बाबा की मूर्ति शायद अनुचित है, साईं बाबा में लोगों की आस्था है, उस आस्था का सम्मान है लेकिन वो हमारे ईश्वर के बराबर नहीं हैं, वो भी उनकी संतान हैं, भगवान नहीं।
.jpg)
कार्तिक, हम आपकी आस्था का सम्मान करते हैं, लेकिन मेरा मत ये है कि मंदिर में भगवान के बराबर या उनसे ऊपर साईं बाबा की मूर्ति को रखना शायद अनुचित है। साईं बाबा में लोगों की आस्था है, उस आस्था का सम्मान है, लेकिन वो हमारे ईश्वर के बराबर नहीं हैं, भगवान नहीं।
एक अन्य ने लिखा है- हिंदू धर्म में करोड़ों देवी-देवताएं हैं, उनकी पूजा करिए। एक संत को पूजने की क्या जरूरत है। इस तरह से तमाम लोग कार्तिक आर्यन को साईं बाबा की पूजा करने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।
दिवाली पर रिलीज होगी भूल भुलैया 3
हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। मालूम हो कि आने वाली दिवाली के मौके पर भूल भुलैया 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।