USPL के आगामी सीजन की नीलामी हुई समाप्त, जाने टूर्नामेंट कब होगा शुरू…

अमेरिका के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन, वेन पार्नेल और जिंबाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा यूनाइटेड स्टेट्स प्रीमियर लीग (USPL) के सीजन 3 की नीलामी में खरीदे जाने वाले शीर्ष खिलाड़ी रहे। यूएसपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत 22 नवंबर से होगी। मियामी में फ्लोरिडा के ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम पर लीग के मैच खेले जाएंगे।
नई जर्सी में नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई, जहां तीसरे सीजन के लिए प्रमुख खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा। एंडरसन, पार्नेल, रजा और मोनाक पटेल जैसे दिग्गज खिलाड़ी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली छह फ्रेंचाइजी ने अपने स्क्वाड पूरे कर लिए हैं।
छह फ्रेंचाइजी के नाम इस प्रकार हैं:
- कैरोलिना ईगल्स
- एटलांटा ब्लैकेप्स
- कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स
- मैरीलैंड मेवरिक्स
- न्यू जर्सी टाइटंस
- न्यूयॉर्क काउब्वॉय
कैरोलिना ईगल्स ने अपने स्क्वाड में वेन पार्नेल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बाल, आयरलैंड के मार्क एडेर और अमेरिका के जसदीप सिंह व शेहान जयसूर्या को शामिल किया है। इसके अलावा फ्रेंचाइजी ने स्थानीय प्रतिभाएं जैसे डेरोन डेविस, राज नन्नन, आर्य गर्ग और आर्यन सिंह को भी अपने साथ जोड़ा है।
वहीं, एटलांटा ब्लैकेप्स ने भी नए करार करते हुए अपना स्क्वाड मजबूत किया। इस फ्रेंचाइजी में अली शेख, कैल्विन सैवेज और मिलिंद कुमार को जगह मिली, जो टीम में अनोखी शैली लाएंगे। कैलिफोर्निया गोल्डन ईगल्स ने नौमान अनवर, रुम्मान रईस और मोनाक पटेल के रूप में प्रतिभाएं अपने स्क्वाड में जोड़ी। शाडले वान शालविक, कोरी एंडरसन और अदनित झांब के जुड़ने से टीम की गहराई बढ़ी।