डोडा में AAP की जीत पर आतिशी ने कही यह बात

जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव के बाद मंगलवार को हुई मतगणना में डोडा सीट से आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया। यहां से पार्टी प्रत्याशी मेहराज मलिक ने 4 हजार से ज्यादा वोटों से भाजपा उम्मीदवार को मात देते हुए राज्य में पार्टी को पहली जीत दिलाई। जिसके बाद पूरी आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने इस जीत को अरविंद केजरीवाल के विजन की जीत बताया है। इस जीत से गदगद पार्टी नेताओं ने मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

इस जीत के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल की क्रांति पहुंच गई है। आतिशी ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल की क्रांति पहुंच गई। इस शानदार जीत के लिए मेहराज मलिक को बधाइयां।’

पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस जीत के बाद लिखा, ‘बहुत-बहुत बधाई मेहराज़ भाई आपकी इस जीत से अब पांच राज्यों की विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी की एंट्री हो गई है, साथ ही जम्मू कश्मीर के प्रभारी इमरान हुसैन को भी बहुत बधाई।’

उधर पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस जीत पर कहा, ‘AAP के लिए जम्मू-कश्मीर के परिणाम से बहुत बड़ी खुशखबरी है कि इतने सुदूर के इलाके में डोडा के अंदर आम आदमी पार्टी के युवा नेता मेहराज मलिक जीते हैं, पूरी पार्टी को बहुत खुशी है कि हमारा और अरविंद केजरीवाल का कारवां, उनकी ईमानदारी की राजनीति देश के बहुत अलग-अलग हिस्सों में पहुंच रही है। जो मॉडल हमारा दिल्ली और पंजाब का है उसकी चर्चा जम्मू-कश्मीर में भी होगी। हरियाणा के जो परिणाम आए हैं उसके बारे में हम लोग चर्चा करेंगे। निश्चित तौर पर आम आदमी पार्टी आज एक राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर पूरे देश में अपना विस्तार कर रही है।’

चुनाव परिणाम से खुश दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल जी का एक सिपाही जीत गया, आम आदमी पार्टी का खाता खुला।’

पार्टी के एक अन्य राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस जीत को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आम आदमी पार्टी ने अब जम्मू-कश्मीर में भी अपना खाता खोल लिया है, और एक और राज्य के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हमारे गठन के दस साल से भी कम समय में भारत भर के पांच राज्यों में विधायकों के साथ, हमारी बढ़ती मौजूदगी यह दर्शाती है कि लोग अरविंद केजरीवाल के विजन को अपना रहे हैं और लोगों को ध्यान में रखकर जन केंद्रित शासन चलाने की AAP की क्षमता पर भरोसा कर रहे हैं। डोडा विधानसभा क्षेत्र में शानदार जीत के लिए मेहराज मलिक और हमारे सभी AAP कार्यकर्ताओं को बधाई।’

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक जी को उनकी शानदार जीत के लिए बहुत बहुत मुबारकबाद… अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का कारवां दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है…अब देश के पांच राज्यों में ‘आप’ के विधायक हैं.. पूरी लीडरशिप और कार्यकर्ताओं को भी बहुत बहुत बधाई..इन्कलाब जिंदाबाद।’

आम आदमी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘डोडा की जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि अब जुल्म की इंतहा हो गई है। अब इंसाफ होगा। यहां सुधार आएगा। अस्पतालों के अंदर डॉक्टर होंगे, स्कूल और सड़कें बेहतरीन बनेंगी। अब आवाम की भलाई के लिए काम होगा।’ बता दें कि डोडा से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक को 4770 मतों से जीत मिली है। मलिक को 22,944 वोट मिले जबकि भाजपा के गजय सिंह राना को 18,174 वोट मिले हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker