अनुपमा में आया 15 साल का लीप, सामने आया प्रोमो

‘अनुपमा’ का लीप के बाद का प्रोमो सामने आ गया है। दिलचस्प बात ये है कि मेकर्स ने ये प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी नहीं किया है। उन्होंने इसे टीवी पर टेलीकास्ट किया है। ऐसे में ‘अनुपमा’ के फैंस टीवी पर दिखाए गए इस प्रोमो को फोन से शूट कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। सामने आए प्रोमो में अलीशा परवीन, आध्या का किरदार निभाते नजर आ रही हैं। 

अलग हो जाएंगे अनुपमा और आध्या

अभी ‘अनुपमा’ में दिखाया जा रहा है कि आध्या को डिंपी की मौत का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ऐसे में आध्या, अनुपमा की डांट से बचने के लिए आशा भवन से भाग जाती है। 15 साल के लीप के बाद दिखाया जाएगा कि आध्या पीछे 15 सालों से अनुपमा से दूर है। एक तरफ, अनुपमा आशा भवन संभालने में व्यस्त है। दूसरी तरफ, आध्या पैसे कमाने के लिए टूरिस्ट गाइड का काम कर रही है।

हुई इस नए एक्टर की एंट्री

‘अनुपमा’ के प्रोमो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पौद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर शिवम खजूरिया की भी झलक देखने को मिली। शिवम के किरदार का नाम तो नहीं बताया गया है, लेकिन वो प्रोमो में अनुपमा की ‘अनु की रसाई’ चलाने में मदद करता जरूर नजर आ रहा है।

नहीं दिखी अनुज की झलक

प्रोमो में अनुज कपाड़िया की झलक देखने को नहीं मिली। ऐसे में फैंस के मन में सवाल उठ रहा है कि अनुज कपाड़िया कहां है? बता दें, प्रोमो में सिर्फ अनुज ही नहीं, शाह परिवार भी दिखाई नहीं दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कई सारे राज खुलेंगे और ट्विस्ट आएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker