कराची बम विस्फोट में अपनों की मौत पर भड़का चीन

पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट के पास हुए धमाके में 2 चीनी नागरिकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। खबर है कि इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में चीनी दूतावास ऐक्शन मोड में आ गया है। चीन ने इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। साथ ही पाकिस्तान से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। खबर है कि इस घटना की जिम्मेदारी बलूज लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है।

जारी बयान के अनुसार, ‘पाकिस्तान में चीन के दूतावास और कॉन्सुलेट जनरल ने तत्काल इमरजेंसी प्लान लॉन्च किया है। इसमें पाकिस्तानी पक्ष से घटना की गहराई से जांच, दोषियों को कड़ी सजा और पाकिस्तान में सभी चीनी नागरिकों, संस्थाओं और परियोजना की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाने की मांग की गई है।’

आगे कहा गया, ‘पाकिस्तान में चीनी नागरिकों, संस्थाओं और प्रोजेक्ट्स को सतर्क रहने और सुरक्षा स्थिति पर गंभीरता से नजर बनाए रखने, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और सुरक्षा के लिए सभी प्रयासों के लिए कहा जाता है।’

दूतावास ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है। आगे कहा गया, ‘पाकिस्तान में चीनी दूतावास और कॉन्सुलेट्स जनरल इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं और दोनों देशों के मासूम पीड़ितों के प्रति सांत्वना जाहिर करते हैं। पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम इस घटना के बाद के हालात से निपटने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर प्रयास कर रहे हैं।’

चीनी दूतावास की तरफ से जारी बयान के अनुसार, घटना रविवार रात को हुई है। उस दौरान एक काफिला पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के चीनी स्टाफ को लेकर जा रहा था। कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमला हुआ। हमले में कुछ पाकिस्तानी नागरिक भी घायल हो गए हैं। इस घटना के फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker