तमंचा खरीदकर लाया छात्र, फोटो भेजकर घर वालों को दी धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुणे से एलएलबी की पढ़ाई कर रहा छात्र तमंचा खरीदकर लाया और उसका फोटो भेजकर अपने मां-बाप को धमकाने लगा। इस पर मां ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया। मामला बरेली जिले का है। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एसआई वेद सिंह ने बांस मंडी निवासी अंश अग्रवाल को तमंचा समेत गिरफ्तार किया। अंश के खिलाफ उसकी मां मनीषा अग्रवाल ने कोतवाली में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि अंश पीलीभीत से चार हजार रुपये में तमंचा खरीदकर लाया है और उसका फोटो भेजकर उन्हें गोली मारने की धमकी दे रहा है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और मनीषा अग्रवाल व उनके पति नवीन अग्रवाल की शिनाख्त पर रोडवेज से अंश को तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया।
पुणे जाने को नहीं दिए रुपये तो दी धमकी
कोतवाली पुलिस ने अंश से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पुणे में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है। माता-पिता पढ़ाई के लिए उसे पूरी रकम नहीं देते। दो दिन से वह वापस जाने के लिए उन लोगों से रुपये मांग रहा था। जब इन लोगों ने रकम नहीं दी तो उन्हें धमकाने के लिए वह पीलीभीत से चार हजार रुपये में तमंचा खरीद लाया। उसका इरादा उन लोगों को सिर्फ डराने का था। कोतवाली पुलिस ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया है।