प्रमुख सचिव की फेक आईडी से धोखाधड़ी,परिषद अध्यक्ष ने कार्रवाई के लिए लिखे पत्र
लखनऊ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ.हरिओम की फेक आईडी बनाकर धोखाधड़ी कर धन उगाही के सम्बंध में थाना कोतावली इटावा सहित उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। हरिकिशोर तिवारी ने अपने सार्थ हुए इस साइ्रबर क्राइम की सूचना थाना साइबर क्राइम मे 03 अक्टूबर 2024 को मय तथ्यों के आधार पर दिया है। उन्होंने प्रकरण लेकर कार्यवाही शुरू करने का आष्वासन दिया है।उन्होंने इस सम्बंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. हरि ओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण की फेक आईडी से 27 सितम्बर को एक व्यक्ति द्वारा अपने को संतोष कुमार सीआरपीएस असिस्टेंट कमान्डेन्ट बताते हुये पहले समान बेचने की रिक्वेट डाली फिर प्रमुख सचिव समाज कल्याण की फेक आईडी से अपने को ईमानदार बताते हुये उनकी तरफ से अपना मित्र बताते हुये खरीद कर मद्द करने की रिक्वेट की गई। इसके उपरान्त दिवाकर राय ने हरि किषोर तिवारी जिनके विद्यालय चलते हैं का नाम का सुझाव दिया।
प्रमुख सचिव समाज कल्याण की आईडी एवं मोबाईल 9692868499 से दिवाकर राय सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ता लोक निर्माण विभाग से समय 10ः00 एएम,11ः13 एएम, 02ः32 पीएम और 04ः44 पीएम 27 सितम्बर 024 चौटिंग और मोबाइल पर वार्ता हुई। उसके बाद मुझसे बात शुरू हुई मैने सब कुछ ठीक मानकर प्रमुख सचिव समाज कल्याण की संस्तुति के आधार पर 80000,5000,75000 उसे बारकोड पर डाल दिये थे। उसके द्वारा 3 बारकोड डाले गये।एक बार पर 5000 रुपये दिया गया। मेरे द्वारा बैंक डिटेल मांगने पर उसने एकाउन्ट नम्बर 60502310823 बैंक ऑफ महाराष्ट्र खाताधारक का नाम सुजल रामेश्वर मलेवर दिया गया। इसी के बारकोड पर 5000भी गया है।
दुबारा उसने शारूख खान नाम के एकाउन्ट होल्डर का बारकोड दिया उस पर 75000 पचहत्तर हजार रुपये डाला गया है। इसी बीच उसने जीपे के लिये फोन नम्बर 8112034245 सुजल सिंह का दिया। इसके बाद एक आर्मी जैसी गाड़ी पर सामान लद्ते हुये फोटो डाली तथा एक बिल भी आर्मी पोस्टल सर्विस डिपार्टमेन्ट ऑफ इण्डिया के पैड पर डाला और 41000 रुपये सिक्योरिटी चार्ज की अतिरिक्त मांग किए जाने पर शंका होने पर तत्काल प्रमुख सचिव समाज कल्याण से मेरी बात कराने और तभी आगे धन देने की बात की गई। इसी आधार पर कई बार उसे भुगतान वापस करने हेतु दबाव डाला। उसने हमारा बारकोड भी धन वापस करने हेतु मांगा परन्तु धन वापस नही किया। मेरे द्वारा तत्काल बैंक ओर मुख्यालय मुंबई को षिकायत दर्ज कराई। परन्तु इसी बीच हमारे एकाउन्ड से उपरोक्त धन निकल चुका था। उसके द्वारा सभी मैसेज डिलीट कर दिये गये फोन भी बन्द कर दिया गया। यद्यपि मैंने सभी स्क्रीनषॉट लेकर सुरक्षित कर लिये है।